अररिया, सितम्बर 28 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास स मोबाईल भी बरामद कर लिया है। मामले में छोटी मस्जिद वार्ड आठ निवासी जिशान खान ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा कि बस स्टैंड वार्ड पांच निवासी 20 वर्षीय आर्यन साह ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया है। इसके बाद पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और फॉरेंसिक टीम के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाईल फोन भी बरामद किया है। फिलहाल गिरफ्ता...