चक्रधरपुर, सितम्बर 22 -- चक्रधरपुर, संवाददाता सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में रविवार को चक्रधरपुर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज के लिए पत्र सौंपा। बताया जाता है कि खरसावां के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किया गया था, जिससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंची थी। इससे समाज के लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। जिसके विरोध में रविवार दोपहर एक बजे अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के अध्यक्ष शहजाद मंजर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन जुलूस शहर के भारत भवन से निकला और थाना के लिए रवाना हुआ। इस दौरान लोग दोषी को सजा देने की मांग कर रहे थे। जुलूस के थाना पहुंचे पर मुख्य गेट के पास विरोध जताया। थाना प्रभारी अवधेश कुमार को पत्र सौंपते हुए उचि...