श्रावस्ती, जून 29 -- श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र के सोनवा गांव निवासी सन्तोष कुमार यादव उर्फ गुल्लू यादव पुत्र राम सुन्दर यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके द्वारा की गई आपत्तिजनक पोस्ट एक जाति व समुदाय के समूहो के बीच आक्रोश फैला सकती थी। थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व जनता में आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया। रविवार को पुलिस ने आरोपी सन्तोष कुमार यादव को मुखबिर की सूचना पर सोनवा तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...