पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत। सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी में न्यूरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाना न्यूरिया के कस्बा निवासी एक युवक ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। ग्राम बसंतपुर निवासी आलोक कुमार पुत्र बबलू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी सुभाष मावी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...