पीलीभीत, जून 14 -- बरखेड़ा। सोशल मीडिया पर आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी गई। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। इस मामले में आरएसएस के पदाधिकारी की तहरीर पर थाना बरखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के कस्बा निवासी मोहन स्वरूप ने थाना बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि कस्बा निवासी रियासत अली ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संबंध में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की है। आरोपी रियासत ने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। जिससे संगठन की छवि धूमिल हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिं...