छपरा, नवम्बर 7 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में साइबर थाना पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया की निगरानी लगातार कर रही है। इस दौरान कुछ सोशल मीडिया अकाउंटों से निर्वाचन संबंधी भ्रामक और अनुचित सामग्री पोस्ट किए जाने के मामले सामने आए हैं। सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि एक अकाउंट से ईवीएम से संबंधित वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें एक विशिष्ट राजनीतिक दल को मतदान करते हुए दिखाया गया है। यह कृत्य चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। साथ ही, इससे सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने और विधि-व्यवस्था भंग करने का प्रयास भी परिलक्षित होता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संबंधित प्रोफाइल और प्रोफाइल संचालकों के विरुद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। ...