महाराजगंज, जुलाई 3 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। सोशल मीडिया पर असलहे के साथ रील बनाकर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है। सोनौली पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी ग्राम जारा पोखरा के पास उस वक्त हुई जब पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर टीम ने दो युवकों को पकड़ा, जिनके पास से एक अवैध रिवॉल्वर बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ (22) निवासी वार्ड नं. 1, अम्बेडकर नगर, थाना सोनौली व सुदीप साहनी (18) निवासी सेमरहना, थाना बरगदवा के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध असलहा लहराते हुए रील बनाकर वायरल कर रहे थे, जिससे समाज में भय और असुरक्षा का माहौल बन ...