नई दिल्ली, जून 22 -- पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लील व अभद्र सामग्री पर चिंता जाहिर की और इसे बच्चों के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बताया। कौर ने बच्चों की सुरक्षा व उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए पंजाब सरकार के संकल्प को दोहराया। एक बयान में उन्होंने जिला सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री पर नजर रखें। कौर ने कहा कि इस तरह की सामग्री को लेकर किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल उसे पुलिस व बाल अधिकार आयोग से साझा करें। उन्होंने स्थानीय स्तर पर अभिभावकों, शिक्षकों व युवाओं को सोशल मीडिया के जिम्मेदारीपूर्वक प्रयोग के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया। मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस ...