मधुबनी, जनवरी 1 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। सोशल मीडिया पर अश्लील व आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एक महिला ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी अंकुर कुमार ने बताया कि राजनगर के रामसेवक ठाकुर पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। जयनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की प्रमिला देवी ने पुलिस को बताया कि इनके पति बाहर रहते हैं। आरोपित इनके घर आया और पति का परिचित होने की बात कहकर बातचीत करने लगा। चुपके से इनके मोबाइल से फोटो आदि अपने मोबाइल पर ले लिया। परिचित लोगों का नंबर भी सेंड कर लिया। बाद में सोशल मीडिया पर इनके फोटो पोस्ट कर अश्लील टिप्पणी करने लगा। तरह-तरह की धमकी देता है। इनका जीना मुश्किल कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...