लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- भगवा रक्षा युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी को सम्बोधित ज्ञापन कोतवाल को सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बताया कि लखीमपुर निवासी हानू शुक्ला ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक देशभक्ति गीत पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। संगठन ने कहा कि यह कृत्य न केवल निंदनीय है बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी खतरा उत्पन्न करता है। ज्ञापन में मांग की गई कि इस प्रकरण पर शीघ्र कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करने का साहस न कर सके। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता, धीरज गुप...