मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- खिदमते जिंदगी फाउंडेशन हिन्दुस्तान ने सोमवार को यूट्यूबर महक परी, उस्मान भारती और अजीजा के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों का आरोप है कि ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट बनाकर समाज में गंदगी और अश्लीलता फैला रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि अश्लील वीडियो और कंटेंट बनाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, उनके सोशल मीडिया अकाउंट बंद कराए जाएं ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लग सके। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे कंटेंट से युवा पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और समाज में नैतिक गिरावट देखने को मिल रही है। प्रशासन से उन्होंने मांग की कि सोशल मीडिया पर फैल रही अश्लीलता के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...