संभल, जुलाई 13 -- असमोली थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के मामले में दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि महक परी 143 नामक सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्तिजनक वीडियो और गालियों से भरे अश्लील संवाद लगातार वायरल कर रही थी। मामले की जानकारी मिलने पर मीडिया सेल ने असमोली पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। जिसके बाद जांच में आरोप सही पाए जाने पर संबंधित अकाउंट की संचालिकाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस संबंध में कांस्टेबल मोहित चौधरी ने थाने में तहरीर देकर दोनों महिलाओं पर रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि दोनों आरोपी महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आगे की विधिक कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...