संभल, जुलाई 15 -- असमोली थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। 'महक परी 143 नाम के अकाउंट से अश्लील वीडियो बनाकर अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम दोनों युवतियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हैं। महक परी 143 अकाउंट से दो युवतियां महक और परी जोकि असमोली क्षेत्र की रहने वाली हैं। अमरोहा के डिडौली निवासी अपने दो साथियों के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रही थीं, और तमाम फॉलोअर बटोर रही थीं। पुलिस ने अश्लीलता परोसने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मुकदमा दर्ज होते ही दोनों युवतियां फरार हो गईं लेकिन पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही है और जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वालों को...