लखीमपुरखीरी, जून 9 -- अवैध असलहा दिखाते हुए सोशल मीडिया पर एक युवक ने वीडियो वायरल कर दिया। इस पर पुलिस ने युवक की तलाश करके उसे नाजायज असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया है। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर हाथों में अवैध असलहा पकड़े एक युवक का वीडियो रविवार को वायरल हो रहा था। इस वीडियो की जांच करने पर पता चला कि थाना क्षेत्र के बंजरिया फार्म निवासी काका सिंह उर्फ फत्ते ने यह वीडियो वायरल किया था। वीडियो में वह अपने हाथों में अवैध तमंचा लहराते नजर आ रहा था। इस वीडियो के आधार पर पुलिस टीम ने काका सिंह को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 315 बोर का एक अवैध असलहा भी बरामद किया। आरोपी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...