मधुबनी, अगस्त 10 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। खजौली थानाक्षेत्र के दतुआर गांव निवासी समीर कुमार सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ युवकों के साथ अवैध हथियार सार्वजनिक रूप से पोस्ट करना महंगा पड़ गया। खजौली पुलिस(एसआई प्रीतम कुमार) ने इस पर संज्ञान लेते हुए खजौली थाना में उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। दर्ज एफआइआर के अनुसार समीर कुमार सिंह अपने फेसबुक आईडी पर 08 अगस्त को अन्य तीन युवक के साथ पांच फोटोग्राफ अपलोड किया। जिसमें समीर सिंह एक नाली बंदूक के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे है। अन्य तीन युवक के पास हथियार नहीं है। अवैध हथियार रखना एवं सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करना संज्ञेय अपराध है। इस आलोक में इन पर केस दर्ज हुआ है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में केस दर्ज हुआ है, मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्...