नई दिल्ली, जनवरी 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की सेंट्रल रेंज ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहरा कर खौफ फैलाने वाले 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई युवाओं को अपराध की ओर जाने से रोकने और अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने के लिए की गई। ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा ने बताया कि नॉर्थ जिला पुलिस ने आठ और सेंट्रल जिला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। वे कथित तौर पर पिस्तौल, देशी कट्टा, चाकू और तलवार जैसे हथियारों के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खौफ फैला रहे थे। नॉर्थ जिला के आरोपियों में 23 वर्षीय अमित सिंह, 18 वर्षीय गौरव थापा, 18 वर्षीय विशाल गुप्ता उर्फ हेमंत, 23 वर्षीय रोहित...