सीवान, अगस्त 9 -- सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। आईएमए सीवान के सचिव डॉ. शरद चौधरी की पत्नी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता चौधरी ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अपने नर्सिंग होम पर शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ संगीता चौधरी ने बताया कि वह प्रतिष्ठित व चर्चित स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से अपने विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सीवान साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बतायाकि इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि किसी को भी मुझसे कोई शिकायत या परेशानी है तो सामने आकर अपनी बात रख सकता है। सोशल मी...