साहिबगंज, अगस्त 6 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ के एक धार्मिक स्थल को लेकर सोशल मीडिया पर एक युवक के द्वारा अभद्र टिप्पणी करने को लेकर लोगों ने मंगलवार को यहां सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार तीनपहाड़ मस्जिद कमेटी के सदस्यों व स्थानीय लोगों के मुताबिक नीचे टोला के एक युवक कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार उक्त धार्मिक स्थल को लेकर अभद्र पोस्ट कर रहा है। इसपर स्थानीय कमेटी की ओर से कई बार उसे मना किया गया। लेकिन उसने पोस्ट डालना जारी रखा । इसपर लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को उसपर कार्रवाई करने को लेकर एक सप्ताह पहले आवेदन दिया था । पुलिस ने भी उसपर कार्रवाई करने का भरोसा दिया था। अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने और उक्त युवक के स्तर से सोशल मीडिया पर धार्मिक स्थान को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का क्रम जारी रहने पर मंगलवार की शाम को स्थानीय लोगों ने उग्र हो...