मधुबनी, जुलाई 20 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने से मानहानि होने पर स्थानीय विधायक मीना कुमारी ने तिरहुता गांव निवासी राजलाल दास और दुर्गानंद राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 17 जुलाई को फेसबुक पर वायरल एक वीडियो में विधायक को गालियां दी गई हैं। और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह वीडियो जानबूझकर सोशल मीडिया पर फैलाया गया है। इधर, विधायक से मामले की शिकायत पाकर पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में लिया। हालांकि, दोनों को पीआर बॉन्ड पर शाम को छोड़ दिया गया। पुलिस ने व्हाट्सएप के माध्यम से मिले वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...