प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- गौरा। सोशल मीडिया पर एक धर्म के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने का एक वीडियो शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसको संज्ञान में लेते हुए विश्व हिंदू परिषद गौरा प्रखंड के अध्यक्ष कृष्ण कुमार उर्फ राजू उमर वैश्य ने फतनपुर पुलिस से शिकायत की। खोजबीन करने पर पता चला कि वह पोस्ट बेहदौल खुर्द निवासी सुंदर पुत्र राजकुमार ने की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसको हिरासत में ले लिया। हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...