देवरिया, मई 26 -- मदनपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाति-विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने भाजपा नेता के शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चार दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें एक युवक एक जाति-वर्ग के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए सुना व देखा जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही लोगों में नाराजगी फैल गई। मामले में हरनहीं गांव निवासी व भाजपा नेता सुनील चतुर्वेदी ने पुलिस को तहरीर देकर वायरल वीडियो में दिख रहे युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी थाना निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि गायघाट निवासी विकास यादव पुत्र गिरिजाशंकर द्वारा सोशल प्लेटफार्म पर एक जाति-वर...