लखीमपुरखीरी, जून 18 -- मंगलवार की देर रात क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अपने इंन्ट्राग्राम अकाउंट पर धार्मिक टिप्पणी की। इससे आहत लोगों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। लालापुरवा निवासी राकेश गौतम ने अपने इंन्ट्राग्राम अकाउंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें भगवान श्रीराम और बाबा साहब डॉ. आम्बेडकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। बुधवार को क़स्बा निवासी राजहंस मिश्रा कोतवाली पुलिस केात हरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर व वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...