रांची, जनवरी 21 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक डीएसपी अशोक कुमार राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरस्वती पूजा पर्व को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ संपन्न कराना रहा। इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक में अंचलाधिकारी राजकुंवर सिंह ने लोगों से सरस्वती पूजा का पर्व शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल उरांव ने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की अशांति से बचते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाया जाना चाहिए। डीएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने...