प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 18 -- कधंई थाना क्षेत्र के मोहम्मद अरमान की आईडी से इंस्टाग्राम पर अफवाह फैलाई गई कि एक बार फिर सावन मेले में समुदाय की युवतियों को टारगेट किया जा रहा है। समाज के लोगों से अपील करता हूं कि अपनी बहन-बेटियों को सुरक्षित रखें। उन्हें मेले में न भेजें। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी एसओ कधंई को दी। साइबर सेल से जानकारी करने पर पता चला कि यह इंस्टाग्राम आईडी मोहम्मद अरमान के नाम से बनी है। देररात एसआई अब्दुल सत्तार सुहेल की तहरीर पर इंस्टाग्राम आईडी संचालक मोहम्मद अरमान के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसओ गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि इंस्टाग्राम आईडी पर फर्जी अफवाह फैलाने के मामले में मोहम्मद अरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...