मथुरा, मई 10 -- मथुरा। पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के दृष्टिगत जिलेभर में रेड अलर्ट है। पुलिस बल के अलावा खुफिया तंत्र व साइबर टीम सक्रिय हो गयी है। साइबर टीम सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए है। पुलिस-पीएसी बल जिले भर में मिश्रित आबादी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पैदल गश्त की। इस दौरान लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की। वहीं चेतावनी दी कि अगर किसी ने गलत अफवाह फैलाकर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया तो दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। शुक्रवार को भी पुलिस ने केजेएस के आसपास व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। इस दौरान साइबर क्राइम टीम सोशल साइड पर पैनी नजर रखे हुए है। पुलिस के अनुसार चेतावनी दी जा रही है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वर्तमान स्थिति को लेकर क...