शामली, दिसम्बर 19 -- ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष मिशन शक्ति फेज 5.अभियान के तहत मिशन शक्ति टीम एवं एंटी-रोमियो टीम ने शुक्रवार को गाँव बाबरी के अनुसूचित मोहल्ले में पहुंचकर ग्रामीण महिलाओ व बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मिशन शक्ति टीम सदस्यों द्वारा अनुसूचित मोहल्ले में पहुंचकर मौजूद महिलाओं व किशोरियों से संवाद किया तथा उन्हें विभिन्न सुरक्षा उपायों व हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। मिशन शक्ति टीम सदस्य ममता दीक्षित ने महिलाओ व बच्चियों को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में 112, महिलाओं से संबंधित शिकायतों व आवश्यक सहायता के लिए 1090, 181 महिला हेल्पलाइन, तथा बच्चों से जुड़ी शिकायतों हेतु 1098 चाइल्डलाइन पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है। महिला सुरक्षा क...