बरेली, फरवरी 15 -- शाही। शाही के सिहौर निवासी जागन लाल की 10 दिन पहले सांड़ के हमले में मौत के बाद दर्ज की गई एफआईआर में पुलिस ने एफआर लगा दी है। ग्रामीणों ने सिहौर हल्दी मार्ग जाम कर प्रधान और सचिव की लापरवाही बताकर केस दर्जमकराया गया था। आरोप था कि अगर समय रहते सांड़ को पकड़ कर गोशाला में छुड़वा दिया जाता तो किसान की जान नहीं जाती।आला अधिकारियों ने गांव जाकर घटना का स्थलीय निरीक्षण व जांच पड़ताल की तो प्रथम दृष्टया प्रधान और सचिव को दोषी माना गया। राजीव कुमार शर्मा सहायक विकास अधिकारी शेरगढ़ की तहरीर पर प्रधान मीना देवी सचिव श्रीपाल गंगवार के खिलाफ शाही पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद प्रधान और सचिव के पदाधिकारियों द्वारा जिला के पंद्रह ब्लाकों सहित जिला मुख्यायलय तक धरना प्रदर्शन किया गया। ...