बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- पहले हर त्योहार व अवसर के लिए मिलते थे अलग-अलग कार्ड अब तो सोशल मीडिया पर ही गूंजता है हैप्पी न्यू ईयर का शोर फोटो : ग्रीटिंग कार्ड-ग्रीटिंग कार्ड। (फाईल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आज से 15-20 साल पहले। नया साल आने के 15 दिन पहले से ही लोग बधाई(ग्रीटिंग)कार्ड खरीदने और उसे अपनों के पास भेजने की तैयारी में लग जाते थे। कार्ड खरीदने में ही काफी समय लग जाता था। म्यूजिक वाला लेना है कि लाइट वाला। तरह-तरह के रंग-बिरंगे कार्ड से बाजार पट जाता था। सोशल मीडिया के इस दौर ने कार्ड भेजने की यह परंपरा खत्म कर दी है। इसी के साथ खत्म हो गयी है वह खुशी जो कार्ड पाने वालों को होती थी। अब तो सोशल मीडिया पर ही 'हैप्पी न्यू ईयर' का शोर गूंजता है। रात के 12 बजते ही एक क्लिक से सैकड़ों लोगों को मैसेज मिल जाता है। उसके बाद ...