बागपत, जुलाई 1 -- सोशल मीडिया ने लोगों की दुनिया बदलकर रख दी है। किसी को जीवन साथी मिला है तो किसी ने बिछड़े हुए बचपन के दोस्त को खोज निकाला। कोई सात समंदर पार बैठकर भी अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात कर सकता है तो कोई अपनी आवाज सीधे ऊपर तक पहुंचा सकता है। सोशल मीडिया का एक सुखद पहलू यह भी है कि खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक ने पीड़ित लोगों की मदद की है। ऐसे दर्जनों केस जनपद बागपत में मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी लाचारी को पीछे छोड़ सोशल मीडिया को अपने लड़ने का हथियार बनाया। किसी ने ट्विटर के माध्यम से तो किसी ने सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई और अधिकांश केस में मदद भी हुई है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म हैं। कोरोनाकाल में जो सिर्फ मैसेज वायरल हो रहे थे, मददगारों की लाइ...