मेरठ, मई 10 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ा दी है। जिले में सोशल मीडिया के करीब 550 अकाउंट चिह्नित किए जा चुके हैं। इनमें 90 अकाउंट नए हैं और यह कुछ समय पहले ही एक्टिव हुए हैं। अफसरों का कहना है कि 24 घंटे सोशल मीडिया की निगरानी हो रही है। असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली जा रही हैं। सिविल लाइन और भावनपुर क्षेत्र में दो ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिले में थाना स्तर पर असामाजिक तत्वों की लिस्ट निकाल ली है। अफसरों की मानें तो हाल ही में पुलिस ने 90 और नए अकाउंट चिह्नित किए हैं। करीब 550 अकाउंट पुलिस के रडार पर हैं। इनका कहना है... जिला स्तर पर सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ा द...