मुंगेर, फरवरी 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता । साइबर फ्रॉड द्वारा लोगों को तरह तरह के प्रलोभन में लेकर साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के सहारे लोगों को जागरूक करने में साइबर थानाध्यक्ष जुटे हैं। इसके अलावा सुरक्षित यातायात के प्रति भी सोशल मीडिया पर जागरूकता संबंधी वीडियो पोस्ट कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने रविवार को विभिन्न सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें लोगों से साइबर फ्राड और डिजिटल अरेस्ट से बचने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया है। सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में बताया गया है कि किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल या व्हाट्एस कॉल को रिसीव करने के दौरान सावधानी बरतें। किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी नहीं बताएं। अगर कोई व्यक्ति व्हाट्स...