वाराणसी, जनवरी 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया अपनी बात कहने का एक सशक्त माध्यम है, इससे सूचनाएं तेजी से प्रसारित होती हैं और यह घर-घर तक प्रभाव डालता है। हालांकि यह भी स्पष्ट है कि सोशल मीडिया के नकारात्मक पहलू भी हैं। बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग में शुक्रवार को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने यह बातें कहीं। तीन दिनी संगोष्ठी के पहले दिन देश-विदेश से जुटे शोधार्थियों ने 40 शोधपत्र प्रस्तुत किए। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए रवींद्र जायसवाल ने कहा कि भारत में मीडिया के लिए कई कानून बनाए गए हैं, क्योंकि यह समाज को दिशा देता है। विशिष्ट अतिथि नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राममोहन पाठक ने शीत युद्ध के दौर की प्रोपेगेंडा न्यूज का ...