रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। इसमें वरिष्ठ नेताओं ने मिशन 2027 को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति और प्रचार-प्रसार की दिशा पर मंथन किया। कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्यों के प्रभावी प्रचार-प्रसार और डिजिटल मीडिया के माध्यम से जनसंपर्क को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि भाजपा संगठन हमेशा से ही जनसेवा और विकास कार्यों के माध्यम से जनता के बीच मजबूती से खड़ा रहा है। मिशन 2027 को सफल बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड, मंडल और गांव स्तर पर अभियान को प्रभावी तरीके से चलाना होगा। इसके लिए कार्यकर्ता डिजिटल और पारंपरिक दोनों माध्यमों का समन्वित उपयोग करेंगे। बैठक में प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक हिमांशु संगतानी, ...