मिर्जापुर, नवम्बर 29 -- मिर्जापुर। आईजी आरपी सिंह ने विंध्याचल परिक्षेत्र के तीनों जिलों के एसपी की शुक्रवार को कार्यालय पर बैठक ली। कानून, शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और अपराधिक आकड़ों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए। कहाकि सोशल मीडिया पर नजर बनाएं रखें। भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा किए। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। कहाकि लंबित मामलों का अभियान चलाकर निस्तारण कराएं। वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्त, वारंटियों की गिरफ्तारी, शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण, भूमि संबंधी विवादों का सम्पूर्ण समाधान दिवस/समाधान दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से समाधान कराएं। रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग क...