नई दिल्ली, मई 8 -- आतंकियों को लेकर पाकिस्तान की कई बार पोल खुल चुकी है। अमेरिका ने भी ओसामा बिन लादेन जैसे खूंखार आतंकी को पाकिस्तान की ही धरती पर मार गिराया था। वहीं भारत की सेना ने आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके उसकी औकात याद दिला दी है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के नेताओं को भी यही समझ में नहीं आ रहा कि उन्हें बयान क्या देने हैं। कई राजनेता भारत के एक्शन को मानने को ही तैयार नहीं हैं। तो कई नेता परमाणु बम की धमकी देने लगे। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एयरस्ट्राइक को सीधा स्वीकार करने को तैयार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना ने राफेल समेत भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए। सीएनएन को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, एयरस्ट्राइक तो केवल सोशल मीडिया का मसाला है। लड़ाकू विमानों का मलबा ...