मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी, निसं। मतगणना को लेकर पुलिस काफी चौकनी थी। मोतिहारी पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही थी। इस दौरान सोशल मीडिया विशेष नजर रखी जा रही थी। गुरुवार की देर रात सोशल मीडिया पर आपत्तिजन पोस्ट डालने वाले दो लोगों पर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनों आरोपितों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था। जिले भर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।सपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मतगणना को लेकर पूरे जिले में 20 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनी लगाई गई है, जो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च की। इसके साथ ही जिले भर में स्थानीय पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। मतगणना के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो। इसको लेकर शहर सहित जिले में...