भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बुधवार को दोपहर में हवाई अड्डा के गेट पर जदयू सांसद अजय मंडल और उनके सहयोगी ने सोशल मीडिया के पत्रकारों की पिटाई कर दी। घटना दोपहर लगभग 12 बजे घटित हुई। सांसद के वाहन का वीडियो बनाने पर वे आक्रोशित हो गए और वहां मौजूद दो सोशल मीडिया के पत्रकारों की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो गया। जख्मी पत्रकारों को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल और वहां से रेफर होने के बाद मायागंज में भर्ती कराया गया। पिटाई के बाद मोबाइल छीनकर सबकुछ डिलीट कर दिया सोशल मीडिया के पत्रकारों का कहना है कि सांसद और उनके सहयोगी गौरव ने उन्हें सड़क पर गिराकर लात घूसे से पीटा। वहां पर पुलिस भी मौजूद थी पर कोई भी बीचबचाव करने नहीं आया। उनका आरोप है कि पिटाई के बाद सांसद और उनके सहयोगी ने दोनों पीड़ित पत्रकार का ...