टिहरी, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की सुरक्षा को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें पत्रकारों ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में वास्तविक रूप से पत्रकारिता कर रहे लोगों को कठिन चुनौतियां उठानी पड़ रही है। ऐसे में सूचना प्रसारण मंत्रालय,प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और स्टेट सूचना विभाग को कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे। रविवार को सूचना विभाग सभागार में आयोजित संगोष्ठी में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट,पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, गंगादत्त थपलियाल,गोविंद पुंडीर,पूर्व महामंत्री मुकेश रतूड़ी, तेजराज सेमवाल ने कहा कि अधिवक्ताओं की भांति पत्रकारों के लिए भी जिला,स्टेट और राष्ट्रीय स्तर पर ऑथॉरिटी बने। शैक्षिक योग्यता का प्रावधान हो,आचार संहिता का उल्लंघन करने व...