अयोध्या, जनवरी 7 -- कुमारगंज ,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय में वीडियो प्रोडक्शन एवं ईटीटी ( इफेक्टिव टेक्नोलॉजी ट्रांसफर ) स्किल विषय पर चार दिवसीय वैज्ञानिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। निदेशक प्रसार डा. रामबटुक सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक किसानों के कृषि प्रक्षेत्रों के अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करें जिससे कि बड़े पैमाने पर किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि किसान इस प्रशिक्षण के माध्यम से तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर तथा विभिन्न कृषि फसलों एवं कृषि उद्यमियों के विशेष समूह बनाकर इनका व्यापक प्रसार कर सकते हैं। इफेक्टिव टेक्नोलॉजी ट्र...