अंबेडकर नगर, अक्टूबर 31 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के सेमरा नसीरपुर गांव में गुरुवार को संदिग्ध हालात में पेड़ से लटकते मिले अधेड़ व्यक्ति के शव की शिनाख्त सोशल मीडिया के जरिए हो गई है। शुक्रवार को पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सिपुर्द कर दिया। सेमरा नसीरपुर गांव में रामचंद्र की आम की बाग में एक पेड़ से फंदे के सहारे बीते गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव लटकता मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया था। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव की फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित करवाया। तत्पश्चात उसकी पहचान शाहिद अली (45) पुत्र मो इस्लाम निवासी मालीपुर के रूप में हुई। सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे शाहिद अली के परिजन शव देखते ही रोने बिलखने लगे। ...