महाराजगंज, मई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बागापार स्थित अमरावती देवी पब्लिक स्कूल में साइबर थाने की पुलिस टीम द्वारा चौपाल लगाई गई। इसमें महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए छात्रों को जानकारी दी गई। उपनिरीक्षक अमित यादव ने छात्रों को विमेन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार - प्रसार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर अपराध की जानकारी भी बहुत जरूरी है। मुख्य आरक्षी प्रफुल्ल कुमार यादव ने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भ...