बाराबंकी, नवम्बर 24 -- रामनगर। इस बार का महादेवा महोत्सव सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड करता रहा। महोत्सव के हर आकर्षण ने सोशल मीडिया पर ऐसी पकड़ बनाई कि हजारों रीलें और वीडियो वायरल हो गए। सबसे ज्यादा चर्चित रहे भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह और समर सिंह के स्टेज शो और उनके गीतों और लाइव परफॉर्मेंस की रीलों ने इंस्टाग्राम पर माहौल गर्माए रखा। महादेवा के युवाओं ने उनके कार्यक्रम की लाइटिंग, भीड़ और उत्साह को शानदार तरीके से शूट कर वायरल किया। वहीं दंगल प्रतियोगिता, बड़े-बड़े झूले, सर्कस, और खासकर 40 फीट की अमरनाथ गुफा सोशल मीडिया पर सबसे अलग आकर्षण बने। अमरनाथ गुफा के भीतर की रोशनी और बर्फ का अद्भुत दृश्य रिकॉर्ड कर कई व्लॉगर्स ने यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोर लिए। महोत्सव का मुख्य प्रवेश द्वार, ...