गुड़गांव, जून 18 -- गुरुग्राम। गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम ड्यूटी पर तैनात प्रधान सिपाही को दो बच्चे, आठ वर्षीय सुंदरम और नौ वर्षीय किशन घूमते हुए मिले। दोनों बच्चे अपना पता बताने में असमर्थ थे। बच्चों के परिजनों का पता लगाने के लिए जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों का हुलिया और उनके पहने हुए कपड़ों की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। इस पहल का सकारात्मक परिणाम सामने आया और सोशल मीडिया के माध्यम से ही बच्चों के परिजन उन तक पहुंच पाए। मंगलवार को बच्चों के परिजन जीआरपी गुरुग्राम थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह उत्तरी दिल्ली के पदमनगर के रहने वाले हैं। परिजनों ने जानकारी दी कि दोनों बच्चे कल शाम करीब चार बजे खेलने के लिए घर से निकले थे। जब देर रात तक वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने अपने स्तर पर उनकी तला...