पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने लोकसभा में सोशल मीडिया और निजी समाचार चैनलों पर बढ़ती नकारात्मकता खबरों और भ्रामक सूचनाओं को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि समाज और लोकतंत्र की विश्वसनीयता से जुड़ा हुआ है। उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि क्या फर्जी और भ्रामक समाचारों में बढ़ोतरी हुई है, और यदि हां तो ऐसे मामलों पर क्या कार्रवाई की गई है। साथ ही यह भी पूछा कि क्या सरकार सोशल मीडिया या कुछ निजी समाचार चैनलों पर किसी तरह का प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। लोकसभा में पूछे गए सवालों के जवाब में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकार किया कि सरकार को फर्जी, झूठी और भ्रामक सूचनाओं के बढ़ते प्रसार...