बिजनौर, मई 8 -- पाकिस्तान में किए आपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद पुलिस सतर्क व सजग हो गई है। पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पुलिस किसी भी तरह की अफवाह न फैल सके, इसके लिए पुलिस की कड़ी नजर रखे हुए है। पुलिस सोशल मीडिया पर सतर्क नजर बनाए हुए है। पुलिस अपफसरों का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान व पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर मंे आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक कर कामयाबी के साथ आपरेशन सिंदूर पूरा किया। जिसका पता सुबह तड़के लोगों को चला। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैला सके, इसके लिए पुलिस पूरी तरह सजग हो गई है। पुलिस शरारती तत्वों अन्य पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है। पुलिस सोशल मीडिया साइडों पर मानिटिरिंग कर रही है। जिससे कोई अफवाह न फैल सके। इसके ...