भदोही, जून 20 -- भदोही, संवाददाता। पुलिस लाइन ज्ञानपुर में रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने रंग रुटों को महती जानकारियां देने का काम किया। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने रिक्रूट आरक्षियों को सोशल मीडिया पॉलिसी से अवगत कराया। साथ ही पुलिस कार्यों, अनुशासन और प्रशिक्षण की महत्ता पर विस्तृत से ब्रीफ किया। कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सोच समझ कर करें। साथ ही विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन हर हाल में होना चाहिए। वर्दी में रील्स, वीडियो या ऐसी कोई सामग्री साझा करना जो पुलिस की छवि को प्रभावित करता है। यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है। शारीरिक, मानसिक, और व्यावसायिक दक्षता हासिल करने को प्रेरित किया। कहा कि प्रशिक्षण के बाद जनता की सेवा की जिम्मेदारी मिलेगी। ऐसे में यहां पर बताई ग...