पटना, दिसम्बर 4 -- सोशल मीडिया का बार-बार दुरुपयोग करने वाले आरोपित चिह्नित किए जाने लगे हैं। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने ऐसे करीब दो दर्जन आरोपितों को चिह्नित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर संबंधित जिलों के एसपी को पत्र लिखा गया है। दरअसल गृह विभाग और बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ईओयू ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर सख्ती बढ़ा दी है। खासकर आपत्तिजनक पोस्ट कर बार-बार मानहानि करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी है। ऐसे दो दर्जन आरोपितों को चिह्नित करते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गये हैं। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इस साल एक अप्रैल से 11 नवंबर तक सोशल मीडिया सेल (एसएमसी) के पास 584 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे अधिक मामले दर्ज किए गये। विधान...