अयोध्या, नवम्बर 14 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डा. नीतीश दुबे ने कहा कि वर्तमान परिवेश में विद्यार्थियों को गंभीर मानसिक तनाव से जूझना पड़ रहा है। इसका प्रमुख कारण उनका एकाकी जीवन है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का नकारात्मक प्रभाव युवा पीढ़ी में घर कर रहा है। इसलिए सामाजिक असुरक्षा, तनाव, अपराध-बोध जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बातें डा. दुबे ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एमसीजे विभाग में कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में मेंटल वेल बीइंग के तहत 'तैयारी स्वयं की' विषयक संगोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सिर्फ नाम का सामाजिक है। यह सिर्फ कल्पनाशीलता को बढ़ाता है और उसी में युवा अपना सबकुछ पा लेना चाहता है जो उसे यथार्थ से बिल्कुल अलग ले जाती है। इस वजह से युवाओं म...