लखनऊ, मार्च 21 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ फर्म संचालक ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने एक कम्पनी के उत्पाद को लेकर दुष्प्रचार किया। जिसकी वीडियो बना कर इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया हैण्डल पर अपलोड की। इन वीडियो में एलजीबीटीक्यू समाज के लिए भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। गोमतीनगर विश्वासखंड निवासी हर्ष अग्रवाल एकता ट्रेडमार्ट फर्म का संचालन करते हैं। जिसके जरिए आईटीसी कम्पनी के एक उत्पाद की लखनऊ में सप्लाई का जिम्मा हर्ष पर है। फर्म संचालक के मुताबिक कम्पनी के एक उत्पाद का सेवन करने पर नपुंसकता का शिकार होने का दुष्प्रचार सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा है। यह जानकारी तेलीबाग शनिमंदिर के पास दुकान चलाने वाले नितिन ने उन्हें दी थी। पता चला कि इंस्टाग्राम पर गोलू की वाइन नाम से एक हैण्डल है। ...