नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पश्चिम विहार थाना इलाके में सोमवार देर रात सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रोहित खत्री के जिम पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि, गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उधर, वारदात के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली गई। इसमें जिम के मालिक रोहित खत्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। क्राइम और एफएसएल की टीमों ने भी घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। वारदात के बाद सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में जिम संचालक को ध...